आर.जी.आई.पी.टी. में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं एकता दौड़ का आयोजन

राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, जायस, अमेठी में आज 31 अक्तूबर 2023 को स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ, संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ, जिसमें संस्थान के प्राध्यापकों, अधिकारियों, कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शपथ ली।

इस अवसर पर संस्थान में लघु मैराथन यथा एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक, अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया। इस दौड़ में पुरुष वर्ग में महेश कुमार मौर्या ने प्रथम, कुमार साहिल ने द्वितीय, अर्नव साव ने तृतीय एवं मो. इम्तियाज़ अली ने चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अनहिता कपूर ने प्रथम, विजल चौहान ने द्वितीय, श्वेता यादव ने तृतीय एवं गंधर्विका राजवंशी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्राध्यापकों, अधिकारियों, कार्मिकों, एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्रीय एकीकरण एवं राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान रहा है और उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर हम सभी को राष्ट्र सेवा में अपना योगदान करना चाहिए ताकि भारत को समृद्ध एवं सुरक्षित राष्ट्र के रूप में विकसित किया जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper