Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

22 साल की पत्नी ने बेटी को गोद में लेकर पति के सामने कर डाला ये खौफनाक कांड…

हमीरपुर। उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले में एक 22 साल की शादीशुदा महिला ने अपनी 6 माह की बेटी को गोद में लेकर ​आग लगा ली। जिससे मां बेटी दोनों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भिजवा गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

घटना यूपी के हमीरपुर जिले के ग्राम पंचायत अलरा के पहाड़ी डेरा की बताई जा रही है। यहां उत्तम सिंह राजपूत की पत्नी किरण जिसकी उम्र महज 22 साल थी। उसने अपनी 6 माह की बेटी को गोद में लिया और पति सहित परिवार वालों के सामने ही पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग के कारण गंभीर रूप से झुलस जाने से मां बेटी दोनों की मौत हो गई।

इस मामले में कहा जा रहा है कि जब महिला अपनी बेटी को गोद में लेकर आग लगा रही थी। तभी वहां सभी लोग मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की। अगर उसे रोक लिया होता तो वह बच जाती।

लोगों का कहना है कि पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। उनकी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ था। क्योंकि पत्नी की उम्र ही महज 22 साल थी। ऐसे में जब सोमवार सुबह फिर से झगड़ा हुआ तो पत्नी ने ये कदम उठा लिया। पत्नी के आग लगाते ही पति घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में महिला के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------