उत्तर प्रदेशराज्य

पंचायत उप चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 08 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत उप चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बैठक कल विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में समस्त बीडीओ/ईओ को निर्देश दिए गए की मतगणना प्रारंभ होने से  एक घंटा पूर्व अपने-अपने मतगणना स्थल पर अवश्य पहुंच जाएं तथा स्ट्रांग रूम खोलते समय उसकी वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये।

बैठक में समस्त मतगणना कार्मिकों एवं पुलिस को निर्देश दिए गए कि सभी अपने-अपने मतगणना स्थल पर तैनात रहे और जिस मतगणना कक्ष में मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं वहां पूरे दिन उपस्थित रहे। समस्त आरओ/एआरओ को निर्देश दिए गए कि निष्पक्ष एवं पारदर्शिता तरीके से मतगणना कराए तथा जो भी प्रपत्र प्राप्त हो उन्हें पहले से ही तैयार करके रख ले। सम्बंधित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त संबंधित क्षेत्राधिकारियों से वार्ता कर गांव में भी पुलिस फोर्स तैनात कर दें जिससे की किसी प्रकार की लड़ाई झगड़ा ना हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, आरओ/एआरओ, सम्बंधित उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------