Wednesday, January 15, 2025
उत्तर प्रदेश

कोलकाता में जूनियर डाक्टर की हत्या के मामले में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में विरोध जारी, डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, निकाला रोष मार्च, ओपीडी बाधित

बरेली,17 अगस्त। कोलकाता में जूनियर डाक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 13 अगस्त से जारी विरोध आज शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को मेडिकल कालेज में सभी डाक्टरों ने मीटिंग कर कोलकाता की घटना पर रोष जताया और इस मामले में रणनीति बनाई। इसके साथ ही मेडिकल कालेज के इंटर्न, जूनियर रेजीडेंट, रेजीडेंट, फैकेल्टी के साथ एमबीबीएस और पीजी के विद्यार्थियों ने भी विरोध प्रदर्शन में किया। बैनर- पोस्टर के साथ सभी मेन रिसेप्शन पर सभी एकत्रित हुए। कोलकाता की घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी, पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ सभी डाक्टरों को समुचित सुरक्षा देने की मांग की गई। जुलूस के रूप में सभी ने कैंपस में रोष मार्च निकाला और नैनीताल रोड पर पहुंचे। इस दौरान ओपीडी प्रभावित हुई। मेडिकल कालेज के एमबीबीएस के छात्रों ने 13 अगस्त और पीजी विद्यार्थियों ने 15 अगस्त को भी कोलकाता की घटना पर विरोध प्रदर्शन किया था। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------