उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र की दो छात्राओं ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिमा और स्वर्णिमा को मा.मंत्री श्री धर्मपाल सिंह तथा जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत

बरेली,17अगस्त। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक केन्द्र, रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए दो छात्राओं प्रतिमा और स्वर्णिमा गुप्ता ने जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। इन विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी,जिलाधिकारी, बरेली तथा श्री धर्मपाल सिंह, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिमा एवं द्वितीय स्थान प्राप्त स्वर्णिमा को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा प्रतियोगिता हेतु निर्धारित पुरस्कार राशि क्रमश: रु .10,000 तथा 7500 भी प्रदान की जाएगी। छात्राओं की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. के. पी.सिंह, कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ.छवि शर्मा, डॉ.अतुल कटियार, प्रो.आलोक, प्रो.संजय , डॉ.विमल कुमार , डॉ. अमित कुमार सिंह, प्रो. पी. बी.सिंह , प्रो.ए.के.सिंह, उपकुलसचिव सुनीता यादव, ममता सिंह, श्री तपन कुमार ,मनोज, दीपांशी, तनिष्का, फैज, पंखुड़ी, आनंद तथा अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper