जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर राइफल क्लब में किया झंडारोहण
बरेली, 16 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर राइफल क्लब में झंडारोहण किया। उसके बाद उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित राष्ट्रभक्ति एवं सदभावना रैली को किला क्षेत्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्रा/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रभक्ति एवं सदभावना रैली/पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी, युवाओं व बुजुर्गों को यह भान कराना है कि देश को आजादी बड़े बलिदानों व संघर्षों के उपरांत प्राप्त हुई है। देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों व क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना भी इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है और सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज की छात्रों द्वारा देशभक्ति पर गीत/नृत्य/नुक्कड़ नाटक आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली ऐसी धरती है जहां पर 1857 की क्रांति से लेकर मुख्य स्वाधीनता की लड़ाई में वीर सपूतों ने अपना योगदान देकर प्राणों को न्यौछावर किया। उन्होंने सभी डॉक्टरों से अपील की कि जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिवारिजन यदि अपना उपचार करने आए तो उनके साथ अच्छा व्यवहार करें और उपचार में कोई कमी ना आने दें।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ, हजियापुर में रह रही महिलाओं/बालिकाओं को फल वितरित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, उप जिलाधिकारी सदर गोविंद मौर्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट