माo कुलपति जी की अध्यक्षता में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की क्रीड़ा कार्यकारिणी एवं क्रीड़ा परिषद की बैठक सम्पन्न
बरेली,07 सितम्बर। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की क्रीड़ा कार्यकारिणी एवं क्रीड़ा परिषद की बैठक मा० कुलपति जी के अध्यक्षता में कल विश्वविद्यालय स्थित प्रशासनिक भवन सभागार में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम द्वारा सफलता पूर्वक समपन्न हुई। माननीय कुलपति महोदय द्वारा छात्र हित में क्रीडा परिषद में पदक प्राप्त 6 खिलाड़ियों को भी सदस्य के रूप मे सम्मिलित किया गया है जिसमें वरिष्ठ गोल्ड मेडल , सिल्वर मेडलिस्ट एवं ब्रोंज मेडल प्राप्त तीन महिला एवं तीन पुरुष रहेंगे क्रीडा विभाग स्थित जिमनेजियम के विस्तार एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने, इन्डोर वैडमिन्टन हाल के उच्चीकरण के प्रस्ताव को सर्व सहमति से पारित किया गया। इसके साथ ही खिलाडी छात्र/छात्राओं की सुविधा का ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा इस सत्र में एक स्केटिंग ग्राउन्ड एवं एक मिनी गोल्फ ग्राउन्ड तैयार करने पर सहमति व्यक्त की गई। क्रीड़ा सत्र 2024-25 में होने वाली अन्तर महाविद्यालयों प्रतियोगिताओं हेतु क्रीडा कलैण्डर को विमोचन माननीय कुलपति जी द्वारा किया गया। बैठक में श्री संजीव कुमार सिंह कुलसचिव, प्रो० आलोक श्रीवास्तव सचिव कीडा परिषद, डा० नीरज कुमार कीडा सचिव परिसर, प्रो० सोमपाल सिंह, प्रो० अन्नत प्रकाश, प्रो० योगेन्द्र सिंह, प्रो० स्मिता जैन, डा० जयदीप शर्मा, डा० विवेक डागर, डा० अनुभूति सिंह, डा० जितेन्द्र चौधरी, श्री यश पाल सिंह राणा, डा० दीपक गंगवार, श्री कुलदीप कुमार, श्री विजय विष्ट एवं अन्य सदस्य ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट