उत्तर प्रदेश

स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन

बरेली,21 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत कल जिला गंगा समिति बरेली व अन्यदाता प्रोड्यूसर कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में ब्लाक आलमपुर जफराबाद के ग्राम पंचायत मोहम्मद पुर पथरा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र गंगवार द्वारा किया गया। मुख्य अथिति ब्लाक प्रमुख अनीता यादव जी के पति वेद प्रकाश को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए देवन्द्र गंगवार जिला समन्वयक अन्यदाता प्रोड्यूसर कम्पनी ने सभी उपस्थित लोगो को अपने कम्पनी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा नागेन्द्र कुमार निषाद जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के विषय में बताया गया , एवं गंगा एव उसकी सहायक नदी रामगंगा व अन्य नदियों को स्वच्छ,निर्मल एवं अविरल बनाने हेतु लोगों में जन जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यह बताया गया कि स्वच्छता ना केवल एक अभियान है अपितु इसको स्वयं के स्वभाव व संस्कार में समाहित करना अति आवश्यक है वेद प्रकाश जी द्वारा सभी को स्वच्छता सफाई के साथ-साथ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के बिषय में बताया,तथा संगोष्ठी में उपस्थित प्रतिभागियों कि संख्या 60 ,अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------