कासगंज: अनियंत्रित एंबुलेंस पेड़ से टकराई, चालक की मौके पर मौत
सिढ़पुरा। सिढ़पुरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां पटियाली रोड स्थित किलौनी बंबा के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की पूरी घटना
जिला पलवल थाना हातिम के गांव स्वामिका निवासी पवन कुमार (36) पुत्र गोपचंद्र लोहार एंबुलेंस लेकर पटियाली की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे किलौनी बंबा के पास एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
हादसे की खबर लगते ही राहगीर मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जैसे ही परिजनों को पवन कुमार की मौत की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्राथमिक रूप से माना जा रहा है कि तेज गति या झपकी लगने की वजह से एंबुलेंस अनियंत्रित हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।