मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी ने आंवला क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था की विशेष समीक्षा की
बरेली,21 सितम्बर। मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह जी ने कल आंवला विधानसभा के अंतर्गत आंवला क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था की विशेष समीक्षा की।उन्होंने कहा कि संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए। आंवला में कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाएं। विगत तीन माह में हत्या, लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
बॉर्डर के थानों को सख्त निर्देश दिए कानून व्यवस्था चाक चौबंद करें, टॉप टेन अपरधियों पर विशेष नजर रखे, सिरौली थाने में मोटर साइकिल छिने जाने पर चिंता व्यक्त करते घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीओ आंवला, सीओ मीरगंज, तहसीलदार आंवला, आंवला क्षेत्र के थाना बिशरतगंज, आंवला, सिरौली तथा भमोरा के प्रभारी निरीक्षक गण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट