राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता कुमारी का बरेली भ्रमण
बरेली,21 सितम्बर। श्रीमती ममता कुमारी मा0 सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जनपद बरेली का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीमती पुष्पा पांडे माननीय सदस्य राज्य महिला आयोग एवं श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री विपिन मिश्रा जेल अधीक्षक बरेली उपस्थित रहे l सर्वप्रथम माननीय सदस्य द्वारा जिला कारागार बरेली के महिला बन्दियों के बैरक का निरीक्षण किया गया एवं उनको योगा सिखाया गया। तत्पश्चात माननीय सदस्य द्वारा वन स्टाफ सेंटर बरेली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय बेहतर कार्य करने एवं केंद्र पर आने वाली पीड़िताओं को हर सम्भव मदद देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय सदस्य द्वारा विविधताओं की आवश्यकता अनुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना हेतु निर्देशित किया गया, एवं महिलाओं के उत्थान हेतु समाज में प्रत्येक स्तर पर महिलाओं की भागीदारी हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट