Friday, October 11, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 21 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस देर शाम जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने में आ रही कठिनाइयों की समीक्षा कर उनके निराकरण, अक्रियाशील केन्द्रों को क्रियाशील करने, पेंडेंसी खत्म करने व अन्य बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में 40 सेंटरो पर ही कार्य किया जा रहा है।
बैठक में बीएसएनएल के कुछ सेंटरों की प्रगति शून्य पाई गई, जिस पर बताया गया कि मशीने लॉक हो गयी थी, आन लॉन करवाने हेतु आवेदन किया गया है। बैठक में बताया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के अन्तर्गत 16 केन्द्रों में से छः केन्द्रों पर आधार कार्ड बन रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अवशेष जगहों पर आधार कार्ड क्यों नहीं बन रहे हैं इस पर भी कार्यवाही की जाये।
बैठक में बताया गया कि पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण ब्रांच में 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों के आधार बनते हैं, जिस पर निर्देश दिये गये कि इसका प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससे आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों के आधार कार्ड बनवा सकें। उक्त के अतिरिक्त बैंकों में भी आधार कार्ड अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पैसा लेने की शिकायते प्राप्त होने पर आई0डी0 सस्पेंड हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन्होंने पैसा लिया है उसका नाम, पदनाम आदि की सूचना उपलब्ध करायें, सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में निर्देश दिये गये कि आधार बनाने वाली प्रत्येक विभाग के आधार केन्द्रों का पूरा पता, संचालक/इंचार्ज का नाम व मोबाइल नम्बर की सूची बनाकर मुख्य स्थानों जैसे- कलेक्ट्रेट, विकास भवन, एसएसपी कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय आदि महात्वपूर्ण स्थानों चस्पा कराया जाये, जिससे आमजन को जानकारी हो कि आधार कार्ड का कार्य कहां-कहां हो रहा है और कुछ एक केन्द्रों पर ही अत्यधिक भीड़ ना लगे और अधिक संख्या में आधार कार्ड बनने व अपडेट होने का कार्य हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल व पोस्ट ऑफिस के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
                                                  बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper