डिजिटलीकरण के युग में टेबलेट/स्मार्ट फोन बहुत उपयोगी: ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहाँपुर,21 सितम्बर। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय शाहजहाँपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा टेबलेट तथा स्मार्टफोन का वितरण महाविद्यालय के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि तिलहर के पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व विधायक विधानसभा क्षेत्र तिलहर), विशिष्ठ अतिथि नवादा दरोवस्त के प्रधान कैप्टन अशोक सिंह तथा विशेष अतिथि कौशलेंद्र थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी योजना को युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक उपयोगी कदम बताया।
महाविद्यालय में डिजीशक्ति योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने विद्यार्थियों को टैबलेट का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का आवाहन किया।
मुख्य अतिथि ठाकुर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी का सपना है कि यहां का युवा इस तकनीक युग में समग्र रूप से सक्षम हों। उत्तर प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
विशिष्ठ अतिथि कैप्टन अशोक कुमार ने कहा कि आधुनिक समय में टैबलेट/स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। उन्होंने कहा कि वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन का उपयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित कुमार ने दिया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेनू पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर हिंदी दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण शिक्षणेतर कर्मचारियों एवम विद्यार्थियों का सहयोग रहा ।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
शाहजहाँपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट