मनोरंजन

शमशान चंपा शो में एक नया मोड़: मोहिनी के सामने हुआ चंपा का खुलासा, विक्रम की पत्नी बनी उनकी रक्षिणी!”

मुंबई, सितंबर 2024: शेमारू उमंग के लोकप्रिय सुपरनैचुरल शो ‘शमशान चंपा’ को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले इस शो में अब एक नया मोड़ आने वाला है, जो दर्शकों के रोमांच को दोगुना कर देगा। शो की मुख्य अभिनेत्री तृप्ति मिश्रा अपने चंपा के किरदार में एक साधारण और निडर महिला के रूप में नज़र आ रही हैं,

जो शमशान घाट से चंपा के फूल इकठ्ठा करके उससे सिंदूर बनाती है। किसी ग़लतफ़हमी के चलते गांव वाले उसे एक डायन समझने लगते हैं और क्रोध में आकर उसे जिंदा जला देते हैं। ऐसे में चंपा अब एक डायन का रूप ले लेती हैं, लेकिन उसका दिल सोने जैसा पवित्र होता है। अब वह अपने डायन रूप की शक्तियों को पहले से कहीं ज्यादा भव्य रूप से इस्तेमाल करने के लिए तैयार है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है।चंपा का किरदार निभाने वाली तृप्ति मिश्रा ने अपनी भूमिका को लेकर अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “शुरुआत से ही चंपा का किरदार बहुत दिलचस्प रहा है। यह डायन की पारंपरिक छवि को चुनौती देता

और अब जब मोहिनी को पता चला है कि वो न केवल एक डायन बल्कि अपनी दिव्य शक्तियों की सहायता से विक्रम की रक्षिणी भी हूं, तो कहानी पूरी तरह एक नया मोड़ ले लेती है। ऐसे में विक्रम को लेकर दो डायनें एक दूसरे के आमने-सामने आ जाती हैं, जिसमें दोनों की मंशा बिलकुल अलग है इसलिए यह इस शो के लिए एक बड़ा ट्विस्ट साबित होगा। मैं इस नई यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं, खासकर जब चंपा अपने प्यार के लिए बुराई से लड़ने और अपने भाग्य को अपनाने के लिए तैयार है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------