राज्य

तेरे ऊपर चुड़ैल का साया, गर्भवती महिला के पेट को तांत्रिक ने जंजीर से बांधा

बांसवाड़ा : जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके शरीर में बहुत से बदलाव होते हैं. ये सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के हो सकते हैं. ऐसे में कई बार ये बदलाव आम चीजों से हटकर होते हैं. राजस्थान के बांसवाड़ा में एक महिला प्रेग्नेंट थी, गर्भवती होने के बाद से उसके शरीर में कई बदलाव हुए. अब महिला को रह-रहकर दौरे पड़ने लगे थे. महिला के सुसरालवालों को लगा कि उसपर किसी भूत प्रेत का साया है. घरवाले महिला की हालत देखकर डॉक्टर की बजाय तांत्रिक के यहां ले गए. महिला के ससुरालवालों के शक को तांत्रिक ने पक्का कर दिया. तांत्रिक ने कहा कि गर्भवती महिला पर एक भयंकर भूत का साया है.

महिला के ससुरालवालों को तांत्रिक ने भरोसा दिला दिया कि वो महिला के ऊपर भूत के साए सो हटा देगा. सभी उसकी बात मान गए और अब तांत्रिक को उसकी मनमानी करने की पूरी छूट मिल चुकी थी. तांत्रिक ने 6 महीने की गर्भवती महिला को टॉर्चर करना शुरू किया और पूरे 6 दिन उसे टॉर्चर करता रहा, अंत में महिला का ठीक होना तो दूर अब वो बेहद कमजोर हो गई और उसकी मौत हो गई.

महिला 6 महीने की गर्भवती थी. तांत्रिक ने दावा किया कि महिला के ऊपर से भूत-प्रेत का साया हटाने के लिए उसके पेट में लोहे की जंजीर बांध दी. महिला को टॉर्चर करने के लिए उसका खाना-पीना भी तांत्रिक ने बंद कर दिया. महिला एकदम कमजोर हो गई थी. उसकी हालत खराब होता देख अब ससुरालवालों ने महिला को मायके छोड़ दिया.

गर्भवती महिला की हालत बेहद खराब थी. मायके पहुंचने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरो उसे एडमिट किया और जांच कराई. जांच में रिपोर्ट सामने आई कि महिला का हीमोग्लोबिन केवल 7 बचा हुआ था. महिला का इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने कहा कि अगर समय पर इलाज कराया जाता तो आज वो जिंदा होती.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper