मंत्री जी ने सिरौली स्थित कल्याणपुर गांव में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से घायल हुए पीड़ितों से की मुलाकात
बरेली,04 अक्टूबर | माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह ने आंवला विधानसभा के सिरौली स्थित कल्याणपुर गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से घायल हुए पीड़ितों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी।
उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इस दुखद हादसे में घायल सभी लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हो और वे फिर से अपनी जिंदगी की खुशियों की ओर लौट सकें। घटना में कुछ लोगों के निधन होने से उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएँ हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट