आम जन को सिक्के वितरण हेतु पाँच कॉइन डिस्ट्रिब्यूशन वैन का शुभारम्भ
लखनऊ: पंकज कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई, लखनऊ और श्री शरद चांडक, मुख्य महाप्रबन्धक, एसबीआई, लखनऊ मण्डल एवं श्री दीपक कुमार दे, मुख्य महाप्रबन्धक, एसबीआई के द्वारा आम जन को सिक्के वितरण हेतु पाँच कॉइन डिस्ट्रिब्यूशन वैन का शुभारम्भ किया गया।
ये पाँच वैन बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर एवं वाराणसी जिलों के शहरी, उपनगरीय, ग्रामीण एवं दूरदराज़ क्षेत्रों मे चलाई जाएँगी । उक्त वैन द्वारा आम जनता के मध्य सिक्के वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा वैन द्वारा आम जनता को साइबर अपराध धोखाधड़ी के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------