रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में अर्न्तमहाविद्यालयी बैडमिंटन(महिला) प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली, 24 अक्टूबर। एम0जे0पी0 रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की अर्न्तमहाविद्यालयी बैडमिन्टन (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन कल विश्वविद्यालय परिसर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स में हुआ। जिसमें वि0वि0 परिसर सहित 06 महाविद्यालय ने प्रतिभाग किया-
1एम0जे0पी0रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस बरेली।
2के0जी0के0कालेज मुरादाबाद
3 एस0एस0पी0जी0कालेज शाहजहाँपुर
4एम0एच0 पी0जी0 कालेज मुरादाबाद
5राजकीय रजा पी0जी0 कालेज, रामपुर
6राजकीय महिला महाविद्यालय, रामपुर
प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीडा सचिव प्रो0 आलोक श्रीवास्तव एवं आयोजन सचिव डा0 नीरज कुमार जी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के निर्णायक कमेटी में श्री मृदुल बत्रा, श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री महिपाल सिंह, श्रीमती पदमजा, पर्यवेक्षक डा0 अजीत सिंह एवं प्रो0 सोमपाल सिंह जी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किये गये।
मा0 कुलपति महोदय ने बैडमिन्टन (महिला) मैडल प्राप्त खिलाड़ियो को विश्वविद्यालय का नाम ऊँचा करने और विजयी रहने का आर्शीवाद दिया। साथ ही क्रीड़ा सचिव प्रो0 आलोक श्रीवास्तव, सचिव, क्रीड़ा परिसर डा0 नीरज कुमार एवं कुलसचिव श्री संजीव कुमार एवं वित्त अधिकारी श्री विनोद कुमार जी द्वारा पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को बधाई दी।
सचिव क्रीड़ा परिसर ने सभी कालेज के आये टीम मैनेजर शारीरिक शिक्षकों एवं परिसर के शिक्षको व समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं मीडिया का धन्यवाद देकर प्रतियोगिता का समापन किया।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम एम.एच. पी.जी. कालेज मुरादबाद एवं उपविजेता टीम के.जी.के. कालेज मुरादाबाद रहीं
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------