Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला विद्युत समिति की (आर.डी.एस.एस) योजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 24 नवम्बर। मा0 सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में कल विकास भवन स्थित सभागार में जिला विद्युत समिति की (आर.डी.एस.एस) योजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माननीय जनप्रतिनिधिगणों में एम.एल.सी.कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, महापौर डा उमेंश गौतम, विधायक मीरगंज डी.सी.वर्मा, विधायक बिथरीचैनपुर डा0 राघवेन्द्र शर्मा व अधिकारियों में जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश,मुख्य अभियंता वि़द्युत सहित वि़द्युत विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि आर.डी.एस.एस (रीवैम्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर योजना)भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना है। उक्त योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं विद्युत आपूर्ति करने हेतु विद्युत तंत्र सुदृणीकरण किया जाना है। योजना में सभी उपभोक्ताओं के परिसर, पोषक, वितरण परिवर्तक पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी प्रस्तावित है, इसके अंतर्गत वि़द्युत पर कुल व्यय आफर प्राप्त भुगतान के मध्य गैप को खत्म करने का प्रयास किया जायेगा। यह योजना विद्युत विभाग के लक्ष्यों को प्राप्त करने व उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने की लायी गयी है। यह ऐसी येजना है इसमें जिन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये जा अनुदान मिला है यदि तय समयसीमा में लक्ष्यों की प्रप्ति नहीं होती है तो अनुदान लोन में परिवर्तित हो जायेगा।
मुख्य अभियंता वि़द्युत द्वारा बताया गया कि स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है। 728270 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों में लगाने का लक्ष्य इस साल पूर्ण करने का है। जिसमें से वर्तमान में 5607 स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। जिसके लिये 599.85 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है तथा लास रिडक्शन के लिये 347.95 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है इस प्रकार कुल 947.80 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यह कार्य क्षेत्रवार रोस्टर बनाकर और अभियंताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी देते हुये तथा माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुये, प्राप्ति का कार्य किया जाये तथा विद्युत विभाग अपना एक्शन प्लान कि कहां-कहां लाइन बदल रहे है, कहां फाइवरकेशन कर रहे, कहां ट्रांसफार्मर की क्षमता दृष्टि कर रहे हैं उक्त सभी की सूची मा. जनप्रतिनिधियों को उपवलब्ध करायें।
मा0 विधायक मीरगंज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गन्ना के खेतों में विद्युत तार नीचे छूल रहे हैं, किसान गन्ना नहीं काट पा रहे हैं उक्त स्थानों पर तार सही करायें। विद्युत कनेक्शन देने में देरी क्यों लग जाती है इसके लिये मा जनप्रतिनिधियों को सिफारिश करनी पड़ती है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लाइन लास का डिडेक्शन करें। और उसको सही कराने की योजना बनाये। उन्होंने कहा कि जो तार आदि लटक रहे हैं उन्हे ठीक कराया जाय जिनका कम्पलसेशन लम्बित है उसका प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करायें।
मा0 विधायक बिथरी चैनपुरी ने कहा कि जहां कहीं तार आदि टूटता है और करंट लगने से लोगों की जान जाने की आशंका होती है तो उस स्थान का विभिन्न माध्यमों से घेराव आदि करके लोगों को जागरुक करें जिससे लोगों की जान बच सके।
   मा0 सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आदेशित किया गया है। विद्युत विभाग द्वारा पूर्व में बहुत अच्छा कार्य किया गया है। अब इधर इसमें कमी आयी है अभी और बहुत कार्य होना बाकी है। विद्युत चोरी रोकी जाये सौर ऊर्जा की ओर लोगों को प्ररित करने का कार्य किया जाये।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------