उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण संबंधी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 23 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल यूपी बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण संबंधी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में शासन/बोर्ड के निर्देशों तथा निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए केंद्र निर्धारण के संबंध में कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष जितने भी परीक्षा केन्द्र बने थे, उनमे से यदि कुछ को इस बार हटाया गया है तो किन कमियों के आधार पर हटाया गया उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कि जाये तथा जो नये परीक्षा केन्द्र चयनित किये गये हैं वह सभी मानकों को पूर्ण करते हैं या नहीं, इसकी भी रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि जो भी नये परीक्षा केन्द्र बनाये जाएंगे वह उपजिलाधिकारी की संस्तुति के बाद ही बनाये जाएंगे।

यह भी निर्देश दिये गये कि नये परीक्षा केंद्र समस्त मानक पूर्ण कर रहे हो इसका भी ध्यान रखा जाये।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, उप जिलाधिकारी आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर, मीरगंज व नवाबगंज सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------