एनसीएल सीएमडी के तकनीकी सचिव ने यूरोप में ग्लोबल टेक्नो-मैनेजमेंट प्रोग्राम में कोल इण्डिया का किया प्रतिनिधित्व, एनसीएल सहित कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल

सिंगरौली,एनसीएल सीएमडी के तकनीकी सचिव श्री दीपक सक्सेना ने यूरोप में ग्लोबल टेक्नो-मैनेजमेंट प्रोग्राम में कोल इण्डिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व किया।
एनसीएल की होल्डिंग कंपनी, कोल इंडिया लिमिटेड का एक प्रतिनिधिमंडल ‘फ्यूचर प्रूफ योर लीडरशिप: इंडस्ट्री 4.0 – नेट जीरो – सस्टेनेबिलिटी’ विषय पर आयोजित एडवांस्ड ग्लोबल टेक्नो-मैनेजमेंट प्रोग्राम 2023 में भाग लेने हेतु यूरोप अध्ययन दौरे पर गया था। श्री सक्सेना भी इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे।
यह कार्यक्रम ईएससीपी बिजनेस स्कूल, फ्रांस व मेरिबोर विश्वविद्यालय, स्लोवेनिया के सहयोग से आयोजित किया गया था। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का पहला चरण हैदराबाद स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ़ इण्डिया(आस्की) में 21 से 28 अगस्त के बीच आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में देश के 11 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस टेक्नो-मैनेजमेंट प्रोग्राम में नेतृत्व क्षमता, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, नवाचार, नेट ज़ीरो आदि विषयो पर मंथन किया गया । साथ ही इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने यूरोप की विभिन्न उद्योग जैसे आर्सेलर मित्तल प्लांट, ग्रैंड मैसन परियोजना, साल्ज़बर्ग नमक खदान आदि का अध्ययन भ्रमण भी किया ।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper