लोकसभा में विपक्ष ने संभल-अडानी मुद्दे पर किया का जमकर हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक हुई स्थगित
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो चुका है। जिसका आज (2 दिसंबर 2024) 5वां दिन है। सोमवार को लोकसभा सत्र शुरू होते ही इसकी कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के जोरदार हंगामें के बाद ये फैसला लिया गया। विपक्ष ने संभल और अडानी मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा।
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया, कांग्रेस और सपा के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस सदस्य अदाणी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे थे, वहीं सपा सांसद संभल हिंसा का मुद्दा उठाते देखे गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। हंगामे के बीच ही कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिए। बिरला ने इस दौरान नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘प्रश्नकाल आपका समय है। कृपया प्रश्नकाल चलने दें और अपनी-अपनी सीट पर विराजें।”
बिरला के बार-बार अपील करने के बाद भी आसन के समीप खड़े कांग्रेस और सपा सांसदों की नारेबाजी जारी रही। हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर पांच मिनट पर दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी। वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को संभल का दौरा स्थगित होने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि ‘फिर कब जाना चाहिए? जब वे निमंत्रण भेजेंगे?’ जानकारी के लिए बता दें कि आज विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत-चीन संबंधों को लेकर हालिया घटनाक्रम पर लोकसभा में बयान देने वाले हैं। अपने संबोधन के दौरान वह LAC पर भारत और चीन के बीच सैन्य वापसी को लेकर हाल ही में हुए समझौते पर फोकस कर सकते हैं।
गौरतलब है कि शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें व्यवधानों के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही काफी पहले ही स्थगित कर दी गई थी। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।