जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 06 जनवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DCC/DLRC) की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में CD ratio, CCL, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना (पीएमएफएमई) आदि योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं उसके सापेक्ष वितरण आदि की समीक्षा कर लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन अभियान’’ (MYUVA) योजना की समीक्षा करी और पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक ने अच्छा कार्य किया गया है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि उक्त योजना अन्तर्गत अच्छी संख्या में लोन स्वीकृत किये गये हैं लेकिन वितरित कम हुये है, जिसके कारणों व आने वाली समस्याओं के बारे में बैंकर्स के साथ विस्तार से चर्चा की गयी और निदान भी सुझाये गये।
बैठक में निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन अभियान योजना व अन्य विभागीय लोन वितरण सम्बंधी योजनाओं के अन्तर्गत जहां लक्ष्य पूरे हो गये हैं अच्छी बात है और जहां लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है वहां अतिशीघ्र लक्ष्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, उपायुक्त उद्योग सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट