अजब-गजबलाइफस्टाइल

हवाई जहाज का कितना होता है माइलेज, अगर हवा में ही खत्म हो जाए फ्यूल तो क्या करेगा पायलट? जानिए

Aeroplane Mileage : आपने कभी हवाई जहाज का सफर जरूर किया होगा. शायद आपने भी देखा होगा कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टेकऑफ करने से पहले उसमें फ्यूल भरा जाता है. कभी आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि अगर आसमान में ही एरोप्लेन का फ्यूल खत्म हो जाए तो पायलट क्या करेगा? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हवाई जहाज कितना माइलेज देता है और फ्यूल अगर आसमान में खत्म हो जाएगा तो पायलट क्या करेगा.

कितना बड़ा होता है फ्लाइट का फ्यूल टैंक
आपको बता दे की फ्लाइट का फ्यूल टैंक उसके साइज पर भी निर्भर करता है जैसे कि एयरबस ए380 के फ्यूल टैंक में 3,23,591 लीटर और बोइंग 747 में 1,82,000 लीटर तेल आता है. आपको बता दे छोटे हवाई जहाज के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी लगभग 4 से 5 हजार तक होती है.

कितना माइलेज देता है फ्लाइट (Aeroplane Mileage)
बात अगर माइलेज की बार करें तो बोइंग 747 बनाने वाली कंपनी के अनुसार फ्लाइट 1 किलोमीटर उड़ान भरने के लिए 12 लीटर तक फ्यूल का इस्तेमाल करता है. एक प्लेन का रफ्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटा होता है। इस फ्लाइट में एक बार में 568 लोग सफर कर सकते हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 1 घंटे में फ्लाइट 2400 लीटर तक फ्यूल का खपत कर लेता है. सामान्य तौर पर 1 घंटे में फ्लाइट 900 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है.

आसमान में कैसे भरा जाता है फ्लाइट में फ्यूल
आपको बता दे कि जब भी हवा में उड़ रहे प्लेन में फ्यूल खत्म हो जाता है तो इंडिकेटर की मदद से पायलट इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेता है और इस बात की जानकारी पायलट कंट्रोल रूम में भेजता है. कंट्रोल रूम सबसे पास के इलाके से एक फ्यूल से भरे दूसरे फ्लाइट को आसमान में तेजी से भेजता है और वह प्लेन के पास पहुंचता है तो दोनों प्लेन एक दूसरे के साथ पैरेलल एक ही स्पीड में उड़ान भरने लगते हैं.

उस समय फ्यूल वाले प्लेन से एक नोजल निकाला जाता है, आपको बता दे हवाई जहाज का जो फ्यूल टैंक होता है वह उसके विंग में ही होता है और इस दौरान नजर में सेंसर लगा रहता है, किसी की मदद से फ्यूल टैंक में फ्यूल भरा जाता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------