खेल

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने किया कमाल तो टूट जाएगा ऑस्ट्रेलियाई और कीवी दिग्गज का कीर्तिमान

Mohammed Shami, ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। ग्रुप-ए का ये मुकाबला दुबई में 2 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी ताकि ग्रुप में टॉप पर फिनिश कर सके। भारत और न्यूजीलैंड अपने दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, तो ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से काफी उम्मीदें होंगी, जो पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में गेंद से कुछ खास नहीं कर पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने 8 ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट नहीं झटक सके। अब उनका लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुे टीम इंडिया को जीत दिलाना होगा।

शमी कर सकते हैं कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी के निशाने पर कुछ रिकॉर्ड भी होंगे। अगर शमी आज के मैच में 1 विकेट निकालने में सफल होते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ देंगे। डेनिस लिली और मोहम्मद शमी दोनों के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 458-458 विकेट दर्ज हैं। विकेट का खाता खुलते ही भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से आगे निकल जाएंगे। लिली ने 133 मैचों की 195 पारियों में 458 विकेट झटके थे जबकि शमी ने इतने ही विकेट 194 मैचों की 251 पारियों में झटके हैं।

शमी के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
शमी अगर 2 विकेट चटकाते हैं, तो वह एक ही झटके में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाजों को पछाड़ देंगे। वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज ने 105 वनडे मैचों की 104 पारियों में 202 विकेट अपने नाम किए हैं। 2 विकेट लेते ही वह वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में न्यूजीलैंड के क्रिस हैरिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज क्रेग मैकडरमोट से आगे निकल जाएंगे। दोनों ही गेंदबाजों ने वनडे में 203 विकेट झटकने का बड़ा कारनामा किया था। अब शमी के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दोनों से आगे निकलने का शानदार मौका है।

सबसे आगे निकलने का मौका
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी ने अब तक 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था लेकिन दूसरे मैच में कोई विकेट नहीं ले सके। शमी अगर 3 विकेट लेते हैं, तो वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 7 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------