बिजनेस

भारत में टेस्ला की एंट्री पर अड़चन, मुंबई में पहला शोरूम जल्द खुलने की तैयारी

नई दिल्ली: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में अपनी एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी देश में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोलने जा रही है, जो भारत के सबसे महंगे कमर्शियल इलाकों में से एक है। हालांकि, अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते से जुड़े टैरिफ विवाद के कारण टेस्ला की एंट्री अटक सकती है।

मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम
टेस्ला को BKC के एक प्रीमियम कमर्शियल टॉवर में 4,000 स्क्वायर फीट की जगह मिली है। इस शोरूम में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स को शोकेस करेगी।
– मासिक किराया: 900 प्रति स्क्वायर फीट
– कुल किराया: लगभग 35 लाख प्रति माह
– लीज अवधि: 5 साल
– वार्षिक किराया वृद्धि: 5%
– कुल अनुमानित किराया (5 वर्षों में): 4.7 करोड़

टेस्ला ने दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में भी दूसरा शोरूम खोलने की योजना बनाई है।
दिल्ली में भी खुलेगा शोरूम
मुंबई के अलावा, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के पास स्थित एयरोसिटी में टेस्ला का दूसरा शोरूम खुलने वाला है।
– शोरूम क्षेत्रफल: 4,000 स्क्वायर फीट
– मासिक किराया: लगभग ₹25 लाख
टेस्ला की एंट्री पर फंस रहा पेंच
भारत सरकार दूसरे देशों से आयातित वाहनों पर 110% आयात शुल्क लगाती है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि उच्च टैरिफ के कारण टेस्ला भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को मजबूर हो सकती है, जो अमेरिका के हित में नहीं होगा।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एलन मस्क भी ट्रंप के पक्ष में दिखे , जिससे यह विवाद और गहरा गया है।

आगे क्या?
टेस्ला की भारत में एंट्री से ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा बदलाव आ सकता है। हालांकि, आयात शुल्क और व्यापार समझौतों से जुड़े विवादों के कारण कंपनी को यहां पूरी तरह से ऑपरेट करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------