केमिस्ट एसोसिएशन एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली
बरेली, 08 जुलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह की अध्यक्षता में कल जिला क्षय रोग केन्द्र पर केमिस्ट एसोसिएशन एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से 150 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, एन0जी0ओ0, अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 इन्तजार हुसैन द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025 में 8653 क्षय रोगियों को गोद लिये जाने हेतु सहमति प्राप्त की गई है जिसमें 6137 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष/प्रतिनिधि दिनेश गोयल एवं केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी से आवाहन किया कि क्षय रोगियों को उपचार चलने तक प्रत्येक माह पोषण पोटली उपलब्ध कराते रहे, जिससे कि क्षय रोगियों को अच्छा पोषण मिल सके एवं वह शीघ्र स्वस्थ हो सके।
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार एवं अनामिका अंकुर जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित कैमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में इसी प्रकार से जुड़े रहने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, महामंत्री चन्द्रभूषण गुप्ता, राकेश नरूला, किशोर कुमार भगत, कमल कोहली, विकास पाहवा, अंकित, मुकेश खटवानी सहित जिला क्षय रोग केन्द्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट