Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 26जुलाई। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल मण्डलीय समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मण्डलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन किए जाने के निर्देश दिए। समिति में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, स्थानीय स्कूल शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, पुलिस बीट प्रभारी, और युवा स्वयंसेवक शामिल होंगे। समिति की त्रैमासिक बैठकें अनिवार्य होंगी, जिनमें सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा, स्थानीय दुर्घटनाओं की समीक्षा और सुधारात्मक कार्रवाई तय की जाएगी। इस कार्यवाही के अंतर्गत सर्वप्रथम ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी जाएगी, जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, संबधित थाना प्रभारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस बैठक में समिति को उसके कार्यों के विषय में बताया जायेगा तथा समितियों से क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट की सूची प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। संजय एप के बारे में भी जानकारी दी गयी।
बैठक में संयुक्त कृषि निदेशक ने यूरिया और डीएपी की उपलब्धता के बारे में बताया गया और कहा कि शाहजहांपुर में लक्ष्य के सापेक्ष कुछ कम मात्रा है, अन्य जनपदों में लक्ष्य के सापेक्ष खाद की उपलब्धता अधिक है।
बैठक में यूनीसेफ द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डिलवरी प्वाइंट सक्रिय करने में सबसे अच्छा कार्य शाहजहांपुर में हुआ है। 25 डिलवरी प्वाइंट सक्रिय हुए हैं, जिसमें से 08 में बड़ी संख्या में डिलवरी हो रही हैं। जिस पर मण्डलायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टाफ को सम्मानित करने के निर्देश दिए। अवगत कराया गया कि आकांक्षात्मक ब्लाकों में भी बहुत अच्छा कार्य हुआ है, सबसे ज्यादा 12 आकांक्षात्मक ब्लाक अपने मण्डल में हैं। एएनसी क्लीनिक बहुत अच्छी चल रहा है। आईएसडीएस में सुधार की आवश्यकता है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया गया कि नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत हेपेटाइटिस बी की डोज देने में बदायूं व शाहजहांपुर की स्थिति कम है। एफआरयू, ई-कवच, नेत्र ज्योति अभियान आदि की समीक्षा की गयी। सीएचसी हेतु फायर सेफ्टी हेतु आवश्यक नियमों की पूर्ति करते हुए सर्टिफिकेट लेने के निर्देश दिए गए। मलेरिया की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि मण्डल में 347639 लोगों की मलेरिया स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 2112 लोग पॉजिटिव पाए गए। जनपद बरेली के ब्लाक मझगवां एवं जनपद पीलीभीत के ब्लाक बिलसंडा में अधिक केस आ रहे हैं।
बैठक में बाढ़ से निपटने की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि बाढ़ से बचाव की 33 योजनाएं थी 32 पूर्ण हो गयी। अवशेष एक में कार्य प्रगति पर है और 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सीएम कम्पोजिट स्कूल योजना के अन्तर्गत मण्डल के प्रत्येक जनपद में दो-दो स्कूलों का चयन कर लिया गया है।
बैठक में निराश्रित गौवंश संरक्षण व गौशाला निर्माण की समीक्षा की गयी, जिसमें अवगत कराया गया कि बदायूं में अच्छा कार्य हो रहा है, बड़ी संख्या में नंदियों को संरक्षित किया जा रहा है। जिस पर निर्देश दिए गए कि इसी प्रकार अन्य जनपदों में भी संरक्षण का कार्य किया जाए। शासन को गौशालाओं में बांउड्रीवाल बनाए जाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए और इस क्रम में जो जीओ आया है सभी जनपदों को उपलब्ध कराया जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन गौशालाओं में जलभराव की समस्या है उसमें मिट्टी भराव का कार्य सीएसआर या कार्यदायी संस्था से करवाया जाए।
बैठक में ‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’’ की समीक्षा की गयी। जिस पर अवगत कराया गया कि मण्डल में 1866 लोगों को ऋण वितरण किया गया जिसमें सबसे अच्छा कार्य बरेली जनपद में हुआ।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत कम रैंकिंग वाली योजनाओं व विभागों की समीक्षा की गयी और प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अवगत कराया गया कि सीएम डैशबोर्ड में पर्यटन के कार्यों को भी इस बार सम्मिलित कर लिया गया है। इसी प्रकार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त रैंकिंग की भी समीक्षा की गयी, जिसमें बरेली मण्डल 05वें स्थान पर हैं व मण्डल का संतुष्टि प्रतिशत 50.54 है, जिस पर निर्देश दिए गए कि अगली बार से विभागवार संतुष्टि प्रतिशत भी प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि भूमि चिन्हित करने हुए शीघ्रता से इनका निर्माण करवाया जाए।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की अनारम्भ निर्माण कार्यों, पूर्ण लेकिन अहस्तान्तरित कार्यों, 50 लाख से अधिक लागत के कार्यों, सड़कों के निर्माण आदि की समीक्षा की गयी और निर्देश दिए गए कि जिन कार्यों में हस्तान्तरण के पूर्व एनओसी की आवश्यकता है उसके लिए आवेदन कर दिया जाए तथा जो कार्यदायी संस्थाएं कार्य में अनावश्यक विलम्ब कर रही हैं उनकी एलटी काटते हुए रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाए।
बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल में 180 सड़कों का निर्माण होना है, जिसमें से 114 पूर्ण हो चुकी हैं अवशेष 66 पर कार्य चल रहा है।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी बदायूं अवनीश राय, जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बरेली, पीलीभीत बदायूं व शाहजहांपुर, कार्यदायी संस्था सहित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
  बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट