Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

समाज कल्याण विभाग द्वारा इनवर्टिस विश्वविद्यालय में मंडलीय कार्यशाला का आयोजन

बरेली,17 सितम्बर। इनवर्टिस विश्वविद्यालय में कल पूर्वदशम /दशमोत्तर छात्रवृत्ति में आ रही कठिनाइयों के निराकरण और समय सारणी /शासनादेश के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा किये जाने हेतु समाज कल्याण विभाग बरेली की ओर से मंडलीय कार्यशाला का आयोजन माननीय महापौर डॉ उमेश गौतम, की गरिमामई उपस्थिति में किया गया, श्री चंद्र मोहन विश्नोई, dswo पीलीभीत श्री राजेश कुमार, dswo शाहजहांपुर, श्री इंद्रसेन सरोज, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, अधिकारी बरेली, श्री अजीत कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बरेली, श्री महेश चंद्र कंडवाल उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग आदि सेमिनार में रहे। निदेशालय द्वारा नामित श्री आनंद कुमार सिंह, उपनिदेशक समाज कल्याण मुख्यालय और छात्रवृत्ति योजना के सहायक निदेशक श्री सिद्धार्थ मिश्रा के द्वारा कार्यशाला में स्कॉलर शिप पोर्टल में हुए बदलाव और छात्रों को वर्तमान में हाे रही समस्याओं के विधिवत निराकरण की जानकारी दी गई। डॉ उमेश गौतम द्वारा आवेदनो में पात्र पाए गए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को जोकि unability of fund के कारण छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं ऐसे वंचित छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दिए जाने हेतु कहा। इसके अतिरिक्त श्री अजयवीर सिंह उपनिदेशक समाज कल्याण बरेली मंडल, और श्री सुधांशु शेखर ने भी शिक्षण संस्थाओं की समस्याओ के निराकरण हेतु प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मुख्यालय से आए हुए आधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को एक एक करके रखने हेतु कहा गया। सेमिनार में 800की संख्या में हाईस्कूल स्तरीय विद्यालय इंटरमीडिएट स्तरीय विद्यालय अन्य उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थाओं/यूनिवर्सिटी के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी चारों जनपदों के जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------