दौसा में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू के लिए बनाई जा रही सुरंग
जयपुर: राजस्थान के दौसा में पांच साल का बच्चा आर्यन बोरवेल में गिर गया। ये घटना दौसा के नांगल राजा वतन के कालीखांड गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बच्चा 150 फीट गहराई पर है, जिसे बचाने का काम जारी है। बच्चों को सकुशल बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास सुरंग बनाने के लिए खुदाई की जा रही है। बोरवेल में फंसे आर्यन की रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा घटनास्थल पर नांगल राजावतान पुलिस को चारुल गुप्ता व पापड़दा थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर दौसा विधायक दिन दयाल बैरवा भी मौजूद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर बोरवेल के पास सुरंग बनाई जा रही है, जिसमें आधा दर्जन जेसीबी भी और आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर की मदद ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक करीब 15 फीट की खुदाई की जा चुकी है और लगातार काम जारी है।
मौके पर मेडिकल टीम मौजूद- डीएम
दौसा जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया की बच्चा करीब 150 फीट गहराई में है, उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है। मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। JCB से खुदाई की जा रही है… बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं… बच्चे की हालत ठीक है।
बोरवेल में गिरने से ही थी एक शख्स की मौत
बता दें कि इससे पहले हाल ही में दौसा के ही लालसोट में एक शख्स 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। हालांकि, कोशिश के बाद भी शख्स को बचाया नहीं जा सका। दरअसल, लालसोट के मंडावरी में खेत में काम करने के दौरान ये हादसा हुआ था। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से उन्हें बचाने के लिए राहत बचाव अभियान चलाया गई लेकिन 32 फीट पर मिट्टी में दबने से शख्स की मौत हो गई थी।