Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने एशिया और दक्षिण एशिया रैंकिंग में दर्ज कराई ऐतिहासिक उपलब्धि

बरेली, 06 नवंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली (MJP Rohilkhand University) ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एजेंसी द्वारा जारी ताज़ा एशियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में रुविवि ने एशिया स्तर पर 901–950 और दक्षिण एशिया स्तर पर 297वीं रैंक प्राप्त की है।यह रैंकिंग विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और शोधकार्यों में निरंतर प्रगति का प्रमाण है।
रैंकिंग में एशिया के विभिन्न देशों के साथ भारत के लगभग 294 विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया था, जिनमें से रुविवि ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर एशिया के शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है।

मुख्य प्रदर्शन मानक एवं उपलब्धियाँ –

स्टाफ विद पीएचडी (Staff with Ph.D.) – 94.5 अंक और 179 वां रैंक, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

एक्सचेंज स्टूडेंट मानक (Exchange Student Ratio) – 57.2 अंक।
इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क (International Research Network) – 33.3 अंक।

पेपर प्रति फैकल्टी (Papers per Faculty) – 14.4 अंक।
उद्धरण प्रति पेपर (Citations per Paper) – 18.4 अंक।

विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात (Student–Faculty Ratio) – 15.7 अंक।

कुल औसत स्कोर – 17.5 अंक।
कुल मिलाकर प्रदर्शन

विश्वविद्यालय ने विशेष रूप से शोधगुणवत्ता, फैकल्टी योग्यता, औरअंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है।

“स्टाफ विद पीएचडी”श्रेणीमें 94.5 अंक प्राप्त करना विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध-उन्मुखता का स्पष्ट संकेत है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि को सामूहिक परिश्रम, नवाचारपूर्ण शोधदृष्टिकोण, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के निरंतर प्रयासों का परिणाम बताया।

माननीय कुलपति प्रो.के. पी. सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा — “यह हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों, और विद्यार्थियों के निरंतर समर्पण का परिणाम है। हमें गर्व है कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एशियाई स्तर परअपनी सशक्त पहचान बनाई है।आने वाले वर्षों में हमारा लक्ष्य वैश्विक शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्थान बनाना है।” बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------