पुलिस से बचकर फ़रार हुए पशु तस्कर को चोपन थाना अंतर्गत गुरमुरा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद किया घायलावस्था में गिरफ़्तार

सोनभद्र, विगत दिनों पुलिस की गिरफ़्तारी से बचकर फ़रार हुए पशु तस्कर को चोपन थाना अंतर्गत गुरमुरा क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे घायलावस्था में गिरफ़्तार करके इलाज हेतु चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती करा दिया l
थानाध्यक्ष चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह के अनुसार गुरुवार की भोर में चोपन एवं हाथीनाला पुलिस के संयुक्त प्रयास से 38 बैलों के साथ पाँच पशु तस्कर गिरफ़्तार किए गए थे l गिरफ़्तार तस्करों से पूछताछ में पता चला था कि उनके साथ उनके 8 साथी और भी थे जो गिरफ़्तारी के समय फ़रार हो गए l फ़रार तस्करों की खोज में पुलिस सक्रिय थी इसी बीच सूचना मिली कि उनमें से कुछ तस्कर गुरमुरा जंगल से बाहर निकल कर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बस के इंतज़ार में खड़े हैं l सूचना मिलने पर पुलिस बल जैसे ही उक्त स्थान पर पहुँचा तस्करों ने पुलिस वाहन पर एक फ़ायर कर दिया और जंगल की तरफ़ भागने लगे जब पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तो पुनः उनके ऊपर एक फ़ायर कर दिए जिसके जवाब में पुलिस बल के द्वारा भी फ़ायरिंग किए जाने पर एक पशु तस्कर राम किशुन चौधरी उर्फ़ गुड्डू पुत्र रघुनन्दन 40 वर्ष निवासी नगर उटारी , झारखंड के दाहिने पैर में गोली लग गयी और वह गिर गया l पुलिस ने उसके पास से एक 32 बोर की साइलेंसर लगी हुई पिस्टल बरामद की है l शेष तस्कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गए l

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper