Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

ग्रामसभा रहीमाबाद में 143वां जनसुनवाई शिविर, हर शिकायत को मिला जवाब, ग्रामीणों को विधायक का विश्वास

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा में ‘सेवा ही संकल्प’ के मंत्र को साकार करते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के जनकल्याणकारी अभियान ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ का 143वां साप्तहिक जनसुनवाई शिविर रविवार को ग्रामसभा रहीमाबाद में संपन्न हुआ। यह अभियान केवल समस्याओं के समाधान का माध्यम नहीं, बल्कि संवेदना, संवाद और सेवा का सशक्त मंच बन चुका है जहां शासन जनता के दरवाजे तक पहुँचता है, और जनविश्वास शासन से सीधा जुड़ता है।

त्वरित समाधान – जनता के विश्वास की पहचान :
शिविर में स्ट्रीट लाइट, पीएम आवास, नाली, सड़क, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन जैसी लगभग 20 समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया गया।
जनसेवा की तत्परता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 5 आयुष्मान कार्ड तथा 1 आय प्रमाण पत्र वहीं मौके पर बनाए गए, यह सिद्ध करता है कि डॉ. राजेश्वर सिंह जी के नेतृत्व में शासन का हर तंत्र अब “फाइल से नहीं, फिल्ड से” संचालित हो रहा है।

स्वास्थ्य सुरक्षा – हर द्वार तक स्वास्थ्य का अधिकार :
स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से K.K. हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के नेत्र परीक्षण किए गए तथा 50 जरूरतमंद नागरिकों को चश्मे प्रदान किए गए। यह जनसेवा केवल उपचार नहीं, बल्कि दृष्टि देने का कार्य है -“शरीर के साथ समाज की आँखें भी स्वस्थ रहें” यही इस अभियान का भाव है।

गांव की शान – मेधावी सम्मान, नई पीढ़ी का मान :
शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा का दीप प्रज्वलित करते हुए, ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 4 मेधावी विद्यार्थियों – प्रत्यूषा यादव (81%), आर्यन यादव (65%), आनंद (65%) तथा अभिनव यादव (64%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि यह संदेश है कि “गांव की मिट्टी से ही भविष्य का भारत उगता है।”

खेल संसाधनों से सशक्त युवा – सरोजनीनगर के खेल क्रांति की दिशा :
युवा शक्ति को संगठित और सशक्त करने के क्रम में शिविर में 155वां एवं 156वां बॉयज यूथ क्लब तथा 92वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित किया गया। युवाओं को कैरम, वॉलीबॉल, क्रिकेट किट, फुटबॉल जैसे खेल संसाधन प्रदान किए गए। यह खेल क्लब, सरोजनीनगर में खेल क्रांति की नींव हैं – जहां युवाओं को नशे और निष्क्रियता से मुक्त कर अनुशासन, ऊर्जा और टीम भावना की ओर प्रेरित किया जा रहा है।

सम्मान और सहयोग – समाज की आत्मा का स्पर्श :
शिविर के दौरान क्षेत्र के प्रबुद्धजनों मंडल अध्यक्ष के. के. श्रीवास्तव, सेक्टर संयोजक हरिश्चंद्र, बूथ अध्यक्ष हरि प्रकाश, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र वर्मा, संतराम यादव, जगजीवन मौर्य, बुद्धिलाल रावत, आनंद प्रकाश गुप्ता, रणंजय सिंह, सरला, अनीता देवी, शिव कुमार, दीपू, रोहित
आदि को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी उपस्थित ग्रामीणों के लिए ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई जिससे यह शिविर केवल संवाद का नहीं, बल्कि संवेदना का उत्सव बन गया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------