Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बीबीएयू के विधि विभाग में ‘लीगल ड्राफ्टिंग और एडवोकेसी स्किल’ विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

             बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ (एसएलएस) के विधि विभाग द्वारा ‘लीगल ड्राफ्टिंग और एडवोकेसी स्किल’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर माननीय पूर्व न्यायाधीश श्री मोहम्मद हसन ज़ैदी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, लखनऊ खंड पीठ के अधिवक्ता श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं विधि विभाग की विभागाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक प्रो. सुदर्शन वर्मा उपस्थित रहीं।
          कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ वक्ताओं ने विधि विद्यार्थियों को एडवोकेसी स्किल, सिविल ड्राफ्टिंग, और विधिक लेखन व साइबर क्राइम से बचाव की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने न्यायालयीन व्यवहार, तर्क-वितर्क की तकनीक, और प्रभावी प्रस्तुति के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
          कार्यक्रम संयोजक प्रो. सुदर्शन वर्मा ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की अकादमिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करते हैं तथा उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयार करते हैं।
          कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने वक्ताओं से संवाद कर अपने अनुभवों को साझा किया। अंत में आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।
          समस्त कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनीस अहमद, डॉ. मुजीबुर्रहमान, अन्य शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------