रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने WWB आयोजन का किया स्वागत , कहा– भारतीय पहलवानों के लिए नए द्वार खुलेंगे

माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने Wrestling World of Bharat (WWB) पहल का स्वागत करते हुए पूरी मदद का आश्वासन दिया। WWB के संस्थापकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिभाशाली भारतीय पहलवानों के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों के नए द्वार खोलेगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बढ़ावा देगा। उन्होंने यूपी दिवस (24 जनवरी 2026) को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इस भव्य अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी के लिए चुने जाने की भी सराहना की।

अपनी बातचीत के दौरान श्री राजनाथ सिंह ने श्री हसन याकूब, को-चेयरमैन एसोचैम और मेंटर WWB, श्री राज सिंह, संस्थापक WWB, तथा श्री आर. पी. सिंह पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह पहल देश को गौरवान्वित करेगी और भारत के युवाओं के लिए सार्थक अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------

