रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में गजल संध्या का हुआ आयोजन

बरेली,05 दिसम्बर। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में कल CSIT विभाग के Captivators club द्वारा गजल संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्ञा पाठक, B.Tech CSIT द्वितीय वर्ष की छात्रा की मधुर प्रस्तुति से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद कई कलाकारों ने सामूहिक classical शैली की गजलों को सुर और ताल के साथ प्रस्तुत किया। जिसमें सम्मिलित छात्र-छात्राएँ स्नेहा गुप्ता, सिध्दांत मिश्रा, भव्या शर्मा, रोहन रोए व सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में दर्शकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई । इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगीत प्रेमियों को गजल के माध्यम से कला और संस्कृति से जोड़ना था ।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. इरम नईम के मार्गदर्शन में किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से विभाग के सभी प्रोफेसर्स डॉ रवेन्द्र सिंह , डॉ अख्तर हुसैन, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ पंकज रोए , डॉ पूजा यादव, डॉ सुशील गंगवार, डॉ अश्वनि गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

