8 माह बाद खुला दिल दहला देने वाला राज: सजेती में प्रेमी ने महिला की हत्या कर दफनाया शव, नशे में कबूलनामे से हुआ खुलासा

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जमीन में दफना दिया। हैरानी की बात यह रही कि मृतका का परिवार आरोपी के घर के ठीक सामने रहता था, लेकिन पूरे आठ महीने तक किसी को इस जघन्य वारदात की भनक तक नहीं लगी।

शादी समारोह में नशे ने उगला राज
मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान नशे में धुत आरोपी ने मृतका के बेटे से कह दिया कि “अब तुम्हारी मां कभी दिखाई नहीं देगी।” इसी बयान से शक गहराया और मामला पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
मृतका रेशमा के बेटे बबलू ने सजेती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब आरोपी गोरेलाल संखवार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव में बिजली के टावर के नीचे खुदाई कराई, जहां से करीब तीन फीट नीचे दबा हुआ रेशमा का कंकाल बरामद हुआ।
पति की मौत के बाद शुरू हुआ प्रेम प्रसंग
पुलिस के अनुसार, रेशमा के पति रामबाबू संखवार की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद रेशमा के पड़ोसी गोरेलाल संखवार से उसके संबंध हो गए। दोनों साथ रहने लगे थे। अप्रैल माह में गोरेलाल रेशमा को इटावा मजदूरी के लिए ले गया था, लेकिन कुछ समय बाद वह अकेला ही गांव लौट आया।

विवाद बना हत्या की वजह
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह रेशमा से पीछा छुड़ाना चाहता था, लेकिन वह कहीं जाने को तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर उसने गला घोंटकर रेशमा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में बिजली के टावर के नीचे दफना दिया।
पुलिस की लापरवाही भी आई सामने
इस मामले में सजेती थाना पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है। मृतका का बेटा लगातार मां की हत्या की आशंका जताता रहा, लेकिन पुलिस ने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया। बाद में एसीपी कार्यालय में शिकायत पहुंचने के बाद जांच तेज हुई और सच्चाई सामने आ सकी।
बेटे ने अन्य लोगों पर भी लगाए आरोप
मृतका के बेटे बबलू ने आरोपी गोरेलाल के भाइयों सुरेश और मुन्नू पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्या में गोरेलाल की अकेली भूमिका सामने आई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Google Keywords: कानपुर हत्या मामला, सजेती महिला हत्या, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या, शव दफनाकर हत्या, सजेती थाना क्षेत्र, Kanpur Murder Case, Sajeti Woman Murder, Lover Killed Girlfriend, Buried Body Murder Case, Uttar Pradesh Crime News

