लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले हो गए हैं गायब : केशव प्रसाद मौर्य

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के “फर्जी पीडीए” की धज्जियां उड़ने का दावा किया और कहा कि सपा का परिवारवाद, दादागिरी और तुष्टिकरण की राजनीति अब सफल नहीं होने वाली है।

विपक्ष पर हमला: “लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गायब”
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कहीं पता नहीं है और लोकसभा चुनावों में हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार में भाजपा की जीत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष पूरी तरह हताश है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े “लाल टोपी वाले” और “जालीदार टोपी वाले” दोनों गायब हो गए हैं।
भाजपा का ग्राफ बढ़ रहा, जनाधार मजबूत
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और जनाधार भी मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर काम कर रही है और किसी भी वर्ग में नाराजगी नहीं है।

2047 तक कांग्रेस-समाजवादी-राजद की सत्ता में वापसी नहीं, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी BJP की चुनौती
मौर्य ने आगे कहा कि 2047 तक न कांग्रेस सत्ता में आएगी, न समाजवादी पार्टी और न ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद)। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में बची-खुची तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु में डीएमके भी भविष्य में सत्ता से बाहर होंगी। उनका दावा था कि पश्चिम बंगाल में भी भाजपा चुनाव जीतेगी।
भाजपा को ‘त्रिवेणी’ बताया, शंकराचार्य से स्नान कर समाधान करने की अपील
केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा को अगड़ी, पिछड़ी और अनुसूचित जातियों की “त्रिवेणी” बताते हुए कहा कि गंगा-यमुना-सरस्वती की तरह भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबको सम्मान की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के चरणों में प्रणाम करते हुए प्रार्थना की कि वे स्नान कर इस विषय का समापन करें।

