जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती -2023 परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने तथा परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
बरेली 25 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल जनपद में आयोजित उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने तथा परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक सी0बी0 गंज में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के समय परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये और सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
जनपद में कुल 29 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा/यातायात व्यवस्था हेतु व्यापक बंदोबस्त किये गये।
जनपद में परीक्षार्थियों को ठहरने के लिये परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ही स्थान चिन्हित किये गये हैं, जिससे परीक्षार्थियों को असुविधा ना हो। सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों/चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।
निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट