उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अंतर्गत थाना सुभाषनगर पहुंचकर जन समस्याओं को सुना

 

बरेली, 25 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ थाना समाधान दिवस (थाना दिवस) के अंतर्गत थाना सुभाषनगर  पहुंचकर जन समस्याओं को सुना तथा उनके समुचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा थाना के रजिस्टर आदि का भी अवलोकन किया गया और अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिये गये। थाने में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों को भी देखा गया जहां पर सभी कैमरे संचालित अवस्था में पाये गये।

निर्देश दिये गये कि थाना दिवस में आने वाले भूमि विवाद सम्बन्धी मामलों में ऐसे मामले जो निर्विवादित हैं उनका निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर पैमाइश कराकर कराया जाये तथा विवादित मामलों में 116 की कार्यवाही की कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता सन्तुष्ट है अथवा नही, इसकी जानकारी हेतु शिकायत कर्ता के नम्बर पर फोन करवाकर फीडबैक भी लिया।

इस अवसर पर समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper