Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

Google Map की गलती पड़ी भारी: घने कोहरे में गलत रास्ता दिखाया, नहर में जा गिरी कारोबारी की कार, बाल-बाल बची परिवार की जान

चौमुहां (मथुरा)। घने कोहरे में Google Map के भरोसे सफर करना एक गिलट कारोबारी और उसके परिवार के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। बुधवार देर रात गूगल मैप द्वारा गलत रास्ता दिखाए जाने के कारण कारोबारी की कार सीधे नहर में जा गिरी। सौभाग्य से नहर में पानी की गहराई महज करीब दो फीट थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया और परिवार की जान बच गई।

शॉर्टकट के चक्कर में हुआ हादसा
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा निवासी अमित मित्तल गिलट का कारोबार करते हैं। बुधवार शाम वह अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे के साथ जैंत थाना क्षेत्र के सुनरख मार्ग स्थित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब पौने 12 बजे लौटते समय शॉर्टकट रास्ते के लिए उन्होंने Google Map का सहारा लिया, लेकिन घने कोहरे के बीच मैप ने गलत दिशा दिखा दी और कार सीधे नहर में चली गई।

कार में पानी घुसते ही मची चीख-पुकार
कार के नहर में गिरते ही भीतर पानी भरने लगा, जिससे कारोबारी और उसके परिवार के होश उड़ गए। कार में फंसे परिवार की चीख-पुकार सुनकर पीछे से आ रहे दोस्तों और आसपास के राहगीरों ने तुरंत मदद की। कई लोग नहर में उतर गए और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
नहर में पानी कम होने और स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। सभी सुरक्षित बाहर निकलने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। सूचना मिलने पर जैंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया।

पहली बार गए थे सुनरख मार्ग, रास्ते से थे अनजान
गिलट कारोबारी अमित मित्तल ने बताया कि वह सुनरख मार्ग पर पहली बार गए थे और रास्ते की सही जानकारी न होने के कारण Google Map पर निर्भर थे। कार के नहर में गिरते ही वह बेहद घबरा गए थे, लेकिन लोगों की मदद से परिवार सुरक्षित बाहर आ गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई, हालांकि कार को नुकसान पहुंचा है।

घटना के बाद दोबारा जाकर देखी स्थिति
कारोबारी ने बताया कि गुरुवार को वह दोबारा घटनास्थल पर पहुंचे और पानी की गहराई कम देखकर उन्हें कुछ राहत मिली। उन्होंने कहा कि अगर नहर में पानी ज्यादा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------