मेरठ में भीषण हादसा! प्राइवेट स्कूल वैन को कैंटर ने मारी टक्कर, एक छात्रा की मौत
मेरठ: यूपी के मेरठ में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरधना रोड नंगलाताशी में बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल वैन को तेज रफ्तार डीसीएम कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांचवी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। कई छात्राएं घायल हो गई है। पुलिस, प्रशासन ने घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरधना रोड नंगलाताशी में सुबह में आर्मी पब्लिक स्कूल से संबंधित प्राइवेट स्कूल वैन बच्चों को लाने गई थी। नंगलाताशी में तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम कैंटर ने वैन में टक्कर मार दी। इस हादसे में कक्षा-5 की एक छात्रा आर्या सिरोही की मौत हो गई। कई छात्राएं घायल हो गई हैं। वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई। सीएनजी वैन का सिलेंडर भी टूटकर गिरा और लीक हो गया।


चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में बच्चों को वैन से निकाला गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। डीसीएम को पुलिस ने जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मृतक बच्ची के घर में कोहराम मच गया। बच्ची का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।