उत्तर प्रदेश

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 12 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, विद्युत विभाग के कर्मचारियों की संभावित हड़ताल, भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही, शस्त्र लाईसेंस एवं विभिन्न माननीय आयोगों लंबित प्रकरणों आदि के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में विद्युत कर्मियों की सम्भावित हड़ताल के क्रम में निर्देश दिये गये कि संवेदनशील विद्युत केन्द्रों की सूची तथा वहां पर नियुक्त अभियंताओं/अधिकारियों के नाम व नम्बर की सूची उपलब्ध करायी जाये। जो हड़ताल करने वालों को यह समझा सकें कि वे अपनी हड़ताल के क्रम में संस्थानों पर ताला ना डालें।

बैठक में निर्देश दिये गये कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाये साथ ही कुछ अराजक तत्व प्राइवेट जमीनों पर अवैध कब्जा कर सिविल कोर्ट में वाद दायर करने के कृत्य कर रहे हैं ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित कर उन पर कठोरतम कार्यवाही की जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि शहर में 11 रैन बसेरे हैं, जिनमें 350 लोगों के रुकने की क्षमता है, ऐसे में बस/रेलवे स्टेशन के बाहर लोग ठंड में ना सोये और रैन बसेरों में आश्रय लें इस हेतु रैन बसेरों की सूची जनपद के प्रत्येक थानों/बस स्टैण्ड/रेलवे स्टेशन आदि पर उपलब्ध करायी जाये, जिससे लोगों को रैन बसेरे के बारे में सही जानकारी मिल सके और वे ठंड में परेशान ना हों। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, एसपी सिटी मानुष पारीक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------