उत्तर प्रदेश

जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना प्रगति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 16 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना प्रगति की समीक्षा करते हुये ओवरहेड टैंक एवं सड़क मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कराने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। कार्य पूर्ण ना करने एवं कार्य पूर्ण होने की गलत सूचना देने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।

बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये गये कि जिन ठेकेदारों के कार्य पूर्ण दिखाकर उन्हें पैसा दे दिया गया है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये। ओ.एस.टी. के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अति शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये गये कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त ठेकेदारों के साथ बैठक की जाए, जिसमें उन्हें बताया जाये कि कैसे कार्य करना है और जो भी ठेकेदार अनुपस्थित होते हैं उनकी बैठक अगले दिन कराई जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अधिशासी अभियंता जल निगम कुमकुम गंगवार, ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------