उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 16 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने में आ रही कठिनाइयों की समीक्षा कर उनके निराकरण, जनसामान्य की सुविधा हेतु आधार केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, पेंडेंसी खत्म करने व अन्य बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बीएसएनएल द्वारा संचालित आधार केन्द्रों का पूरा पता, संचालक/इंचार्ज का नाम व मोबाइल नम्बर की सूची बनाकर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करायें तथा आपरेटरों को यह भी अवगत कराया जाये कि वह प्रतिदिन कम से कम 10 आधार कार्ड तथा महीने में 200 आधार कार्ड अवश्य बनाये।

बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि बाल विकास कार्यालय के अन्तर्गत संचालित आधार केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाने की प्रगति खराब चल रही है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार करने के निर्देश दिये गये। बेसिक शिक्षा विभाग को विगत बैठक में खराब प्रगति को सही करने के निर्देश दिये गये थे लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं आया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अतिशीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये गये कि इण्डियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की आधार कार्ड बनाने की प्रगति धीमी चल रही है जिसमें एक सप्ताह में प्रगति लायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया जाये कि 0-5 वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है अतः उक्त आयु वर्ग के बच्चों का आधार कार्ड जहां-जहां बनाये जा रहे हैं वहीं बनवाये जायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल व पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------