27 दिसम्बर को दोपहर 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण का कार्यकम होगा आयोजित
बरेली, 26 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विगत दिवस प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा घरौनी वितरण कार्यक्रम के संबंध प्राप्त निर्देशों को समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियो के साथ वर्चुअल बैठक कर सभी को निर्देशों से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कल दिनांक 27 दिसम्बर को दोपहर 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण का कार्यकम आयोजित किया जायेगा। जिसमे 12:00 बजे से स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी योजना पर मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसी प्रकार वितरण का कार्यक्रम तहसील व विकास खंड स्तर पर भी आयोजित किया जाये, जहां लोगों को घरौनी का वितरण किया जाये। उन्होंने बताया कि घरौनी बनाने के कार्य में गति लाने के उद्देश्य से कल दोपहर 3 बजे से भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।
बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियो को निर्देश दिए गए कि निर्धारित कर्मियो को प्रशिक्षण दिलवाये और घरौनी बनाने के कार्य मे तेजी लाएं तथा 27 दिसम्बर के कार्यक्रम में किन को तहसील स्तर पर व किन को विकास खंड स्तर पर घरौनी का वितरण किया जाना है उनका चिन्हाकनं कर लें।
बैठक में फार्मर आई डी बनाये जाने के कार्य कि भी समीक्षा कि गयी और बताया गया कि इस हेतु तहसीलदारगणो को अधिकार है वे राजस्व ग्रामवार लेखपाल व तकनीकी सहायक कि टीम बनाये और कार्य को तेजी से करवाए।
फार्मर आई डी हेतु किसान का आधार, फोन नंबर तथा खतोनी कि आवश्यकता पड़ती है जिसके बाद लेखपाल द्वारा जमीन का सत्यापन किया जाना है तभी सम्पूर्ण आईडी जनरेट को सकती है।
तहसीलदार गणो को निर्देश दिए गए कि वे स्वयं साईट को खोल कर देखे जिससे तकनीकी कमियों को समझ सके और यदि आवश्यकता पड़े तो संबधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिलवाये, जिससे कार्य सुगमता से हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रत्यक्ष रूप से व समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी गण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट