लखनऊ

उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान 09 से 15 अगस्त 2024

 तिरंगा अभियान 09 से 15 अगस्त 20249 से 15 अगस्त 2024 के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह एवं डॉक्टर प्रणति मिश्रा के निर्देशन में छात्र- छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने रैली निकाली तथा मलिन बस्ती सिकंदर नगर में जाकर झंडा वितरण किया l

कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना था l रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के जयकारे के साथ किया l हर घर तिरंगा कार्यक्रम में महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रामकृष्ण, रसायन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर विकास सिंह, वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष, डॉक्टर अभिजीत चैटर्जी, जंतु विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार तथा अन्य शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने बहुत ही हर्ष पूर्वक प्रतिभाग किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper