धर्मलाइफस्टाइल

शास्त्रों के अनुसार सुबह पहले इन चीज़ों का दिखना अशुभ माना जाता है

हर किसी के जीवन में कई बार ऐसे अवसर आए होंगे, जब हमें भविष्य को लेकर कुछ आभास हो जाता है। हमारे आसपास कई बार ऐसी बातें होती हैं जो हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर पहले ही संकेत कर देती हैं। बस इसके लिए जरूरी है इन संकेतों को पहचानने की। ऐसे में पंडित जी बताते हैं कि कौन से ऐसे संकते हैं जो आप को आपके भविष्य को लेकर सही और गलत को लेकर पहले ही निर्देशित कर देती हैं। शास्त्रों के अनुसार, सुबह उठते ही सबसे पहले हमें सूर्य नमस्कार करना चाहिए। या फिर भगवान के दर्शन करने चाहिए। ऐसे में हमारा पुरा दिन अच्छा जाने के साथ ही अच्छे समाचार और सभी काम पूरे होते हैं, लेकिन अगर सुबह उठते ही आप के सामने ये सब चीजें आ जाती हैं। तो आप शुभ और अशुभ काम या घटना का संकेत पहले ही मिल जाता है, लेकिन हम इसके फल को न जानने की चलते अंदाजा नहीं लगा पाते हैं।
सुबह उठते इन चीजों का दिखना देता है शुभ और अशुभ संकेत –

सुबह उठते ही अगर आपको श्रीफल के दर्शन होते हो माना जाता है कि आपको दिन अच्छा आने के साथ ही कोई अच्छी खबर मिलेगी। वो आपके घर, बिजनेस या नौकरी से जुडी हो सकती है।

-सुबह उठने के बाद आप ने कहीं जाने के लिए गलती से उलटे कपड़े पहन लिये हैं तो यह सुख समृद्धि आने का संदेश है।

-वहीं सुबह होते ही आपको घर में या दरवाजे पर किसी गाय के रंभाने की आवाज सुनाई दें तो समझा जाता है कि आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी।

-घर में कबूतरों द्वारा घर बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है।

-अगर आप को दूध जमीन पर गिरता दिखाई देता है। या आप से सुबह होते ही गिर गया है तो गृह क्लेश की संभावना पैदा होती है।

-घर में काले चूहे का नजर आने से परिवार में किसी के बीमार होने की संभावना होती है।

-सुबह के समय रास्ते में अगर शृंगार किए नवविवाहिता दिख जाती है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है।

– वास्तु के अनुसार कभी भी सुबह उठने के बाद सबसे पहले आईने में अपने चेहरे को नहीं देखना चाहिए, ऐसा करने से आपको दिनभर नकारात्मक चीजों का सामना करना पड़ सकता है।

– सुबह उठने के बाद हमेशा सबसे पहले अपने ईष्टदेव का ध्यान करें। और उनका दर्शन करे, ऐसा करने से आपका दिन सकारात्मक बीतेगा।

– अगर आप सुबह उठने के बाद सबसे पहले शंख या मंदिर की घंटियों की आवाज सुनते हो तो यह बहुत ही अच्छा संकेत होता है इससे आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

– अपने बैडरूम में अपने बेड के सामने नारियल, शंख, मोर, हंस या फूल आदि की तस्वीर लगाए ये चीजे हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती है।

– कभी भी सुबह के नाश्ते से पहले किसी पशु या किसी गांव का नाम ना ले, ऐसा करने से दिन अच्छा नहीं बीतता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper