Top Newsदेशराज्य

महाराष्ट्र में बारिश के कहर के बीच आज PM मोदी का पुणे दौरा, करेंगे भूमिगत मेट्रो का उद्घाटन

मुंबई: जहां एक तरफ राज्य में मानसून की रुखसती के बीच भारी बारिश जारी है। वहीं बीते बुधवार की शाम से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहता दिख रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे से ठीक एक दिन पहले बीते बुधवार को बारिश ने राज्य में खुब कहर बरपाया है। वहीं राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते लोग सड़कों पर घंटों फंसे रहे और बाद में उन्हें ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा।

जानकारी दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते शनिवार को ही कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 26 सितंबर को पुणे में नयी भूमिगत मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे और एक ‘एलिवेटेड रूट’ की आधारशिला रखेंगे।

इस बाबत उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ‘सिविल कोर्ट’ से स्वारगेट तक भूमिगत मेट्रो गलियारे का उद्घाटन करेंगे। वह इस मार्ग को स्वारगेट से कटराज तक विस्तारित करने और पिंपरी चिंचवड से निगडी तक ‘एलिवेटेड मार्ग’ बनाने की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि ‘एलिवेटेड रोड’ का निर्माण उन जगहों पर होता है, जहां यातायात अधिक रहता है। यह तकनीकी रूप से एक पुल की तरह होता है। उन्होंने कहा था कि , ‘‘हम पुणे मेट्रो के लिए नए चरण बना रहे हैं। गणपति उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए 3। 5 लाख लोगों ने मेट्रो से यात्रा की। प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को नए मेट्रो मार्ग का उद्घाटन करेंगे और दूसरे मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। आगामी दिनों में पुणे बेहतरीन शहरी आवासीय केंद्रों में से एक बन जाएगा।”

जानकारी हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के दौरे पर होंगे। वे इस दौरान वकरीब 20,900 करोड़ रुपये की विभिन्न नई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह भी बता दें कि, इस दौरान वे परम रुद्र सुपर कंप्यूटर भी देश को समर्पित करेंगे। वह 10,400 करोड़ रुपये की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस आज के कार्यक्रम में सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखना भी शामिल बताया जा रहा है।

अब राज्य के मौसम को देखें तो IMD विभाग के मुताबिक, मुंबई के अलावा रायगढ़, ठाणे और रत्नागिरी जिले के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने पालघर के लिए सिर्फ रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि धुले, पुणे, नासिक, रायगढ़, ठाणे और मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। राज्य के बाकी हिस्सों के लिए येलो और ग्रीन अलर्ट जारी है। ऐसे में अगर आज राज्य में मौसम खराब रहा तो इसका असर क्या प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और कार्यक्रम पर भी पड़ेगा यह बड़ा प्रश्न है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper