जूनियर डाक्टर हत्या मामले में एसआरएमएस के छात्रों में आक्रोश
बरेली,14 अगस्त। कोलकाता में जूनियर डाक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के छात्र भी आक्रोशित हैं। मंगलवार शाम मेडिकल कालेज के सभी छात्र- छात्राओं ने कैंपस में मोमबत्ती जलाकर जूनियर डाक्टर को श्रद्धांजलि दी। बैनर- पोस्टर के साथ मेडिकल कालेज से इमरजेंसी तक रोष मार्च निकाला और घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी, घटना की सीबीआई जांच, पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग के साथ डाक्टरों को सुरक्षा देने की अपील की। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट